बाइक सेगमेंट में कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक से लेकर महंगी प्रीमियम बाइक तक की एक बड़ी रेंज मौजूद है। जिसमें आज हम 160 सीसी इंजन वाली बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं।

अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश और माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इन दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल जो कम बजट में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

इस कंपेयर के लिए आज हमारे पास हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बनाम होंडा एक्स ब्लेड जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

TVS Apache RTR 160: टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक अपने सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों में से एक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.53 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 स्पोर्ट्स बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक को कंपनी ने 1.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.14 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

Honda X Blade: होंडा एक्स ब्लेड अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसे एग्रेसिव डिजाइन और तेज रफ्तार के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 162.71 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 13.8 पीएस की पावर और 14.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।