Electric Scooter Buying Guide: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर मे कम कीमत वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं जो अपनी कीमत से ज्यादा राइडिंग रेंज देते हैं। इन स्कूटर की रेंज में एक है टनवाल मिनी लिथिनो (Tunwal Mini Lithino) इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे लेकर कंपनी कम कीमत में ज्यादा रेंज का दावा है करती है।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टनवाल मिनी लिथिनो (Tunwal Mini Lithino) की हर छोटी बड़ी डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Tunwal Mini Lithino Electric Scooter इतनी है कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 54,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद भी 54,990 रुपये ही रहती है।

Tunwal Mini Lithino क्या है बैटरी और मोटर की पावर

मिनी लिथिनो में कंपनी ने 48V, 26Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ BLDC तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में में फुल चार्ज हो जाता है।

Tunwal Mini Lithino सिंगल चार्ज पर कितना चलता है

टनवाल मिनी लिथिनो को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 से 70 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Tunwal Mini Lithino में क्या है ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एबजॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।

Tunwal Mini Lithino में फीचर्स क्या हैं

टनवाल मिनी लिथिनो में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, ईबीएस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।