इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती मार्केट को देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। जिसे नया नाम जुड़ गया है प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph का जो बहुत जल्द अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक का नाम टीई1 हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को भी अपनी पेट्रोल वाली बाइकों की तरह इंजन और फीचर्स के मामले में दमदार बनाने वाली है जिसमें लंबी रेंज के लिए एक बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। इस बाइक की रेंज को लेकर रिपोर्ट है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 से 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
कंपनी इस बाइक को न सिर्फ लंबी रेंज वाला बना रही है बल्कि इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन भी एक स्ट्रीट फाइटर बाइक जैसा रखा गया है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 220 किलोग्राम है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बाइक में एक बड़ा बैटरी बैक और दमदार डिजाइन होने वाला है। इस बाइक में दिया गया बैटरी और मोटर 175 बीएचपी की पावर और 109 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक एक लंबी रेंज के साथ दमदार स्पीड वाली भी है। ये बाइक महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और 6.2 सेकेंड में 160 किलोमीटर की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
यूजर्स की सुविधा और समय की कमी को देखते हुए कंपनी इस बाइक में फास्ट चार्जिंग का विकल्प दे रही है जिसमें ये बैटरी पैक महज 20 सेकेंड में से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
लंबी रेंज जबरदस्त स्पीड और आकर्षण डिजाइन के साथ कंपनी इस बाइक को एक मजबूत बाइक के तौर पर भी तैयार कर रही है जिसमें इसे मजबूत लेकिन हल्के वजन वाले एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ तैयार किया गया है।
इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने ट्विन एलईडी हेडलैंप को लगाया है जिसके साथ शार्प डिजाइन वाले एलईडी टेल लैंप को दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में एक टीएफटी टचस्क्रीन भी देने वाली है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कई तरह के कनेक्टेड फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।