Triumph ELectric Cycle: ब्रिटिश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकल को बाजार में पेश कर दिया है, जिसे कंपनी ने Triumph Trekker GT नाम दिया है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत किसी मोटरसाइकिल से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 2.86 लाख रुपये तय की गई है। जिसकी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक साइकिल Trekker GT को ट्रायम्फ की इन-हाउस व्हीकल डिजाइनिंग टीम ने डिजाइन किया है, जिसकी कीमत 3,750 डॉलर, यानी करीब 2.86 लाख रुपये है। इस साइकल को हाइड्रो फॉर्मड 6061 एल्यूमीनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है। जो सिंगल चार्ज में 144 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम होगी। बता दें, इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी हुई है। ट्रायम्फ का कहना है कि यह साइकल नई ट्रेकर जीटी कम्यूटिंग और फिटनेस के लिए काफी बेहतरीन है।
Triumph Motorcycles की साइकल में 180 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 160 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इस ई-साइकल में एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीड, डिस्टेंस, ट्रिप टाइम, रेंज, बैटरी लेवल आदि की जानकारी मिलती है। यहां दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने 118 साल के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रिक साइकल पेश की है।
बता दें, पिछले साल यूके में साइकल के इस्तेमाल को कम करने की खबरें चर्चा में थी। लेकिन दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी ने लोगों को एक बार फिर साइकल इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर दिया है, क्योंकि इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बनी रहेगी। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक साइकल को ब्रिटेन में जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि हम भारत में अभी इस तरह की साइकल नहीं देख पाएंगे।