Toyota Yaris Cross Features & Detail: दुनिया भर में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर ने भी इस सेग्मेंट में अब अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। कंपनी ने इस सेग्मेंट के पहले वाहन के तौर पर अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Yaris Cross को लांच किया है। कंपनी ने फिलहाल इस एसयूवी को यूरोपीय बाजार में पेश किया है।
इस एसयूवी में कंपनी ने हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया है। बता दें कि, यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Yaris Cross कंपनी की मशहूर हैचबैक कार Yaris पर ही बेस्ड है। वहीं इसका स्टाइल, डिजाइन और आकार कंपनी के RAV-4 एसयूवी से प्रेरित है। इस एसयूवी में कंपनी ने GA-B चेचिस प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया है। इसकी लंबाई 4180 mm, उंचाई 1560 mm और इसमें 2560 mm का व्हीलबेस दिया गया है।
नई Yaris Cross में कंपनी ने 18 इंच का व्हील दिया है, इसके अगले हिस्से और साइड में प्लास्टिक गार्ड भी दिए गए हैं। जो कि इसके एसयूवी लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं। सबसे खास बात ये है कि यह एसयूवी 4 व्हील ड्राइव सिस्सटम के साथ भी उपलब्ध होगी। जो कि इससे पहले भारत में प्रीमियम सेग्मेंट की एसयूवी वाहनों में देखने को मिली थी।
इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है यह एक हाइब्रिड इंजन है और इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग किया गया है जो कि 116 hp की अतिरिक्त पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि डीजल इंजन के थर्मल इफिशिएंसी के मुकाबले इसका पावर 40 प्रतिशत तक ज्यादा है।
नई Yaris Cross के एक्सटीरियर को बेहतर बनाने के साथ ही कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी आकर्षक बनाया है। इसमें कंपनी ने बड़े मल्टीमीडिया स्क्रीन का प्रयोग किया है। इसमें टू जोन AC, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। फिलहाल इसे यूरोपीय बाजार के लिए ही लांच किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा, क्योंकि यहां के मार्केट में भी कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों की मांग काफी ज्यादा है।