Toyota Yaris: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान कार Toyota Yaris को 2020 में लॅान्च करेगी। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिलेगा। 1 अप्रैल 2020 से सभी वाहनों में BS6 इंजन का होना अनिवार्य होगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को BS6 से अपडेट कर रही है, 2020 Toyota Yaris को भी बीएस 6 इंजन से अपडेट किया जाएगा। बता दें, यारिस को 7 वैरिएंट और दो इंजन विकल्पो में लॉन्च किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं हर वैरिएंट की कीमत और फीचर्स में क्या होगा बदलाव:
इंजन में नहीं होगा बदलाव : Yaris के इंजन को BS6 से अपडेट करने के अलावा कोई तकनीक बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वर्तमान वाला ही 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा। जो 107hp की पावर देता है। इस मोटर के साथ कंपनी इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्टेप CVT को ही जारी रखेगी।। हालांकि इंजन के अपडेट होने के बाद इसके माइलेज पर असर जरूर पड़ेगा।
Base J optional Variant : Yaris के बेस J optional वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रिमोट लॉकिंग, पावर विंडोज, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर आर्म रेस्ट,7 एयरबैग, ABS, पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स शामिल किए जाएंगे। वहीं कीमत की बात की जाए तो BS6 J वैरिएंट की कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू होगी। इसके अलावा यारिस के J वैरिएंट की कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होगी।
G optional Variant : Yaris के G optional वैरिएंट में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रूफ माउंटेड एयर वेंट्स, कीलेस एंट्री , पावर फोल्डेबल विंग मिरर, रियर डिफॉगर और फ्रंट और रियर फॉग लैंप मिलेंगे। वहीं इसकी कीमत 9.74 लाख रुपये से शुरू होगी। इसके साथ ही इसके G वैरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये से शुरू होगी।
High-spec V Variant : हाई-स्पेक V ट्रिम में ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक, 7-इंच क टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED DRLs, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियर सनशेड, पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT ऑटो मॉडल पर), हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। कीमत की बात की जाए तो V वैरिएंट की कीमत 11.74 लाख रुपये और V optional की कीमत 12.08 लाख रुपये रखी गई है।
Top-spec Yaris VX : टॉप-स्पेक VX वैरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, डायमंड-कट व्हील, लेदरनेट अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, पैडलेशिफ्टर्स (सीवीटी) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर भी शामिल हैं। बात की जाए कीमत की तो इसके Top-spec Yaris VX वैरिएंट की कीमत 12.96 लाख रुपये ये शुरू होगी।
बता दें,वर्तमान में बीएस 4 यारिस की कीमत 8.76 से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।