Toyota Vellifire : जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर भारत में आज अपनी लग्जरी एमपीवी Toyota Vellfire को लॅान्च करने जा रही है। भारत में लॉन्च होने वाली यह प्रीमियम MPV कंपनी की फ्लैगशिप कार होगी। टोयोटा की MPV Vellfire को टॉप-एंड ‘Executive-Lounge’ ट्रिम में 8-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

बता दें, हाल ही में कंपनी ने इस कार का पहला टीजर जारी किया था, जिसमें इस कार की लांचिंग डेट 26.02.2020 के साथ हैशटेग ‘Sustainable Luxury’ दिखाई दे रहा है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर क साथ 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल होगा। यह इंजन 197ps की पावर और 233nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, यह सीरीज हाइब्रिड ड्राइवट्रेन Lexus NX 300H के समान होगी।

Vellfire के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,935mm, चौड़ाई 1,850mm और उंचाई 1,895mm है। जिससे कार में आराम से आठ लोगों को बैठाया जा सकता है। बता दें, Vellfire अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कार मर्सिडीज-बेंज V Class की तुलना में ऊंचाई में 435 मिमी और चौड़ाई में 78 मिमी कम है। वहीं इसका व्हीलबेस 3000 मिमी लंबा है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, 7.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन इलेक्ट्रिक मून रूफ और सेकेंड रॉ के लिए दो 10.2 इंच स्क्रीन का विकल्प दिया जाएगा।

बता दें, टोयोटा Vellfire की अंतरराष्ट्रीय बाजर में कीमत 68 लाख रुपये से 80 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं इस कार की भारत में कीमत 68 लाख रुपये शुरू हो सकती है।