टोयोटा मोटर्स ने अपनी 40वीं वर्षगांठ के मौके पर अपनी पॉपुलर सेडान टोयोटा कैमरी के स्पेशल वर्जन को पेश कर दिया है जिसे कंपनी ने टोयोटा कैमरी नाइटशेड (Toyota Camry Nightshade) नाम दिया है।

कंपनी ने टोयोटा कैमरा के इस स्पेशल एडिशन को स्पेशल बनाने के लिए इसमें एकदम नई एक्सटीरियर कलर थीम और अपडेटेड इंजन के साथ नए फीचर्स को जोड़ा है।

टोयोटा ने इस स्पेशल एडिशन को पांच वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट एलई, दूसरा एक्सएलई, तीसरा एसई, चौथा एसई नाइटशेड और पांचवा एक्सएसई वेरिएंट है।

टोयोटा कैमरी नाइटशेड के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑल ब्लैक थीम के तहत डिजाइन किया है जिसमें ब्लैक फ्रेम वाले हेड लैंप, ब्लैक फ्रेम वाले टेल लैंप, रियर स्पॉइलर, लिड और ब्लैक एक्सटीरियर एम्बलम शामिल हैं। इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने 19 इंच के अलॉय व्हील को लगाया है जिसमें मैट ब्रॉन्ज फिनिश दी गई है।

इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा कार से ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। ये कार पहले ही प्रीमियम और हाइटेक फीचर्स वाली है जिसमें हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंKia Sonet HTE Finance Plan: खरीदना चाहते हैं किआ सोनेट तो यहां जानें आसान फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव करते हुए इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है। इसका पहला इंजन चार सिलेंडर वाला 2.5 लीटर इंजन है इस इंजन के साथ आठ स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। दूसरा इंजन चार सिलेंडर वाला 3.5 लीटर का इंजन है इस इंजन के साथ भी 8 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने टोयोटा कैमरी नाइटशेड को भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इस स्पेशल एडिशन को दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी इसे 45.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस टोयोटा कैमरी नाइटशेड स्पेशल एडिशन का मुकाबला किसी कार के साथ नहीं होगा क्योंकि इस प्रीमियम कीमत वाली ये सेडान इस प्राइस रेंज में अकेली है।