Toyota Taisor New Name Trademarked in India: Toyota Kirloskar भारत में बहुत जल्द अपनी नई कार पेश करने वाली है जिसका ट्रेडमार्क कंपनी ने हाल ही में रजिस्टर्ड किया है। टोयोटा ने जो Taisor नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है लेकिन ये किस सेगमेंट की कार होगी इसका खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक एमपीवी ही होगी जो इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रॉसओवर के साथ मिलकर इस सेगमेंट में कंपनी को स्थापित करने का काम करेगी।
टोयोटा ने Taisor MPV के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी दिसंबर के आखिरी तक इसी जानकारी और टीजर जारी कर सकती है और इसके बाद 2023 की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
इस कार को लेकर एक रिपोर्ट यह भी है कि मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो का कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और उसका टेस्ट भी कर रही है ऐसे में ये नाम उसके लिए भी रजिस्टर्ड किए जाने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा मारुति बलेनो से साइज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बड़ी बनाई जा रही है।
वहीं Taisor को लेकर एक थ्योरी बाजार में यह भी चल रही है कि कंपनी अपनी मौजूदा एसयूवी टोयोटा हायराइडर की तरह एक और एसयूवी मार्केट में उतारने वाली है जिसके लिए ये नाम रजिस्टर्ड किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस नई एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी जिस पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाई राइडर को तैयार किया गया है।
बहरहाल, कंपनी हाल ही में रजिस्टर्ड किए गए Taisor नाम से ट्रेडमार्क के साथ किस सेगमेंट की कार मार्केट में उतारती है ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा लेकिन फिलहाल मार्केट में टोयोटा के इस ट्रेडमार्क को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
आपको बताते चलें की टोयोटा ने हाल ही में भारत के घरेलू बाजार में अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल कार को उतारा है जिसे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों के सामने पेश किया था और इसके बाद उन्होंने इस फ्लेक्स फ्यूल कार में सवारी भी की थी।
टोयोटा ने कोरोला अल्टिस सेडान को फ्लेक्स इंजन में उतारा है। यह फ्लेक्स फ्यूल और एक बैटरी सोर्स से चलने वाली हाइब्रिड कार है। टोयोटा ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत फ्लेक्स इंजन वाली कोरोला अल्टिस को पेश किया है।
