जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने फ्यूल पंप में गड़बड़ी के चलते अपने करीब 32 लाख वाहनों को वापस मंगाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का कहना है कि फ्यूल पंप की खराबी से इंजन ठप हो सकता है। इस क्रम में अमेरिका से करीब 1.8 मिलियन से अधिक वाहनों को वापस बुला लिया गया है। टोयोटा इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि रिकॉल किए जाने वाले व्हीकल्स में Corolla Altis, Innova Crysta और Fortuner मॉडल शामिल हैं
वहीं हमारी सहयोगी टीम एक्सप्रेस ड्राइव्स के साथ बातचीत में टोयोटा इंडिया ने विशेष रूप से एक बयान को साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि “टोयोटा ने 2017 और 2019 के बीच बनाए गए गैसोलीन ईंधन पंप वाले वाहनों को भारत सहित विश्व स्तर पर वॉलंटरी रिकॉल अभियान शुरू करने का फैसला किया है। वहीं भारत में प्रभावित गैसोलिन मॉडल्स में Corolla Altis, Innova Crysta और Fortuner शामिल हैं।
टोयोटा डीलर संबंधित ग्राहकों को इसके बारे में सूचित करेंगे। जिससे ग्राहक नजदीकी डीलशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या ग्राहक सहायता केंद्र टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इन गाड़ियों के सिर्फ पेट्रोल मॉडल प्रभावित होंगे। टोयोटा द्वारा पूरी दुनिया में रिकॉल किए जाने वाले वाहनों की संख्या लगभग 32 लाख है. कंपनी की वर्कशॉप्स फॉल्टी फ्यूल पंप यूनिट को नई यूनिट से बदल रही हैं. अकेले अमेरिका में कंपनी ने 18 लाख से ज्यादा व्हीकल्स रिकॉल क लिए हैं।
बता दें, टोयोटा भारत में प्रीमियम गाड़ियों के लिए जानी जाती है कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे लग्जरी MPV Vellfire को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 79.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।Vellfire में 2.5 लीटर पेट्रोल मोटर दिया गया है, जो हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यइ इंजन 117 पीएस की पावर और 198 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Vellfire के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 16.35 kmpl का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।