Toyota Raize Compact SUV Price, Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Raize को लांच करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को दुनिया के सामने कल पेश किया जाएगा। लांच से पहले ही इस एसयूवी से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। तो आइये जानते है इस नई छोटी एसूयवी में क्या होगा खास?
आकार: Toyota Raize की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,695 mm और उंचाई 1,620 mm होगी। इसके अलावा कंपनी से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है। इसमें आपको 369 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस भी मिलेगा। जिसमें आप अपनी जरूरत के सामान रख सकते हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट में LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया है। इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है।
फीचर्स के मामले में भी ये एसयूवी बेहद खास है। इसमें डुअल एयरबैग, कर्टन एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैंप, ड्राइविंग बीम, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, कॉर्नरिंग लैंप और पैडेस्ट्रीयन डिटेक्शन सिस्टम दिया गया है। ये एसयूवी 8 रंगों के साथ उपलब्ध होगी जिसमे डुअल टोन पेंट स्कीम को भी शामिल किया जाएगा।
इंजन: Toyota Raize में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का, 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 98 hp की पावर और 140.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार ये कार 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी, इसका 2 व्हील वैरिएंट 18.6 किलोमीटर प्रतिलीटर और 4 व्हील ड्राइव वैरिएंट 17.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा।
फिलहाल कंपनी इसे जापानी बाजार में सबसे पहले पेश करेगी, इसके बाद इसे इन्य देशों में भी लांच किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं जानकारों का ये भी मानना है कि Toyota भारतीय बाजार में Maruti Brezza बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है।
Maruti Suzuki और Toyota के बीच एक समझौता हुआ है कि दोनों कंपनियां अपने वाहनों के प्लेटफॉर्म और तकनीकियों को एक दूसरे से साझा करेंगी। हाल ही में Toyota ने मारुति की बलेनो बेस्ड अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को लांच किया था। वहीं Maruti Brezza को भी इस एग्रीमेंट के तहत लाने की भी चर्चा हो रही है। Toyota Raize की शुरुआती कीमत 10.30 लाख रुपये तक हो सकती है।