Toyota Kirloskar Motor ने भारत में अपनी पॉपुलर MPV Innova Crysta के डीजल इंजन वेरिएंट की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। कंपनी ने इस वेरिएंट की बुकिंग को अगस्त महीने की शुरुआत से ही बंद कर दिया है लेकिन इसकी घोषणा कंपनी ने महीने के आखिरी में की है।

हालांकि कंपनी उन ग्राहकों को इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट डिलीवर करेगी जिन्होंने इसकी बुकिंग पहले ही कर रखी है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि Innova Crysta Petrol इंजन वेरिएंट की बुकिंग पहले की तरह ही चालू रहेगी।

Toyota Innova Crysta Diesel वेरिएंट की बिक्री पर लगाई गई इस अस्थाई रोक को लेकर कंपनी ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है। कंपनी का कहना है कि, ” Toyota Innova Crysta Diesel वेरिएंट की भारी मांग के चलते इस एमपीवी पर मिलने वाला वेरिएंट पीरियड काफी बढ़ गया है जिसके चलते कंपनी अस्थाई तौर पर इस वेरिएंट की नई बुकिंग पर रोक लगा लगाई है।

Toyota Innova Crysta के डीजल वेरिएंट पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड की बात करें तो इस पर कंपनी 5 से 7 महीने का वेटिंग पीरियड दे रही है। Toyota Kirloskar Motor ने साल 2016 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भारत में लॉन्च किया था और अगर इसकी बिक्री की बात करें तो कंपनी ने बीते महीने यानी जुलाई में इस एमपीवी की 19693 यूनिट को बेचा था।

Toyota Innova Crysta Engine and Transmission

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल इंजन वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.4 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके पेट्रोल इंजन का बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.7 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है।

Toyota Innova Crysta Diesel की बुकिंग बंद होने के पीछे कंपनी बेशक बढ़ती डिमांड का हवाला दे रही है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जगह बहुत जल्द अपनी नई एमपीवी पेश करने वाली है। इस नई एमपीवी का नाम होगा टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस (Toyota Innova HyCross) जिसका ट्रेडमार्क कंपनी ने भारत में रजिस्टर्ड करवा लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस Toyota Innova HyCross को दिवाली के फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है जिसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस एक न्यू जनरेशन हाइब्रिड एमपीवी होगी जिसे इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा बेहतर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।