Toyota kirloskar motor ने भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने जुलाई 2022 में इस एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया था।

टोयोटा मोटर्स ने अर्बन क्रूजर के चार वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है इन चारों वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, माइल्ड हाइब्रिड AWD वेरिएंट शामिल हैं। जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। टॉप वेरिएंट में ये कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कंपनी जल्द करेगी।

इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 25,000 रुपये टोकन अमाउंट तय किया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price जानने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Engine and Transmission

अर्बन क्रूजर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली एसयूवी है जिसमें 1.5 लीटर टीएनजीए एटकिंसन साइकिल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 92 एचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन ई सीवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

एसयूवी में दिए गए हाइब्रिड सिस्टम में कंपनी ने 177.6 V क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो सेल्फ चार्जिंग सिस्टम के साथ लगाया गया है। साथ में कंपनी ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो 79 एचपी की पावर और 141 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक के चलते ये एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Features

फीचर्स की की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेड अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर के अलावा कई हाईटेक फीचर्स को जोड़ा गया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस हाइब्रिड में छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चारों व्हील में डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।