Toyota Kirloskar Motor ने भारत में मौजूद अपनी पॉपुलर एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग पर अस्थाई रोक लगाई है जिसके पीछे कंपनी ने इस कार की अत्यधिक डिमांड और उसके चलते ग्राहकों को मिलने वाला लंबा वेटिंग पीरियड को कारण बताया था।
अब कंपनी गुपचुप तरीके से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर एक नया पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Toyota Innova Crysta Limited Edition नाम दिया है। ये एडिशन इस एमपीवी के मौजूदा पेट्रोल जीएक्स वेरिएंट पर तैयार किया गया है जिसके दो वेरिएंट बिक्री के लिए मार्केट में उतारे गए हैं।
Toyota Innova Crysta Limited Edition Price
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के मैनुअल वेरिएंट को 17.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा गया है जबकि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप वेरिएंट की शुरूआती कीमत 19.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Toyota Innova Crysta Limited Edition Engine and Transmission
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के इंजन में कंपनी ने मौजूदा इंजन ही दिया है। यह 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरा इंजन 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है।
Toyota Innova Crysta Limited Edition Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे मौजूदा फीचर्स के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स और कुछ नई एक्सेसरीज को जोड़ा गया है।
Toyota Innova Crysta Limited Edition Waiting Period
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन के वेटिंग पीरियड और डिलीवरी को लेकर कंपनी का कहना है कि इस लिमिटेड एडिशन को 45 दिन की अवधि में ग्राहकों तक डिलीवर कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि कंपनी बहुत जल्द भारत में टोयोटा इनोवा का नया अवतार लॉन्च करने वाली है जिसे New Generation Toyota Innova Hycorss नाम दिया गया है। यह एक माइल्ड हाइब्रिड एमपीवी होगी जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है।
