भारतीय बाजार में एमपीवी सेग्मेंट में Toyota Innova Crysta का कोई जवाब नहीं है। ये एमपीवी लंबे समय से देश के लोगों की पहली पसंद बनी रही है। अब कंपनी ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के नए एंट्री लेवल वैरिएंट जी प्लस को लांच किया है। कंपनी ने इस एमपीवी को 7 और 8 सीटर दोनों विकल्प के साथ लांच किया है। नई Toyota Innova Crysta G Plus के 7-सीटर वैरिएंट की कीमत 15.57 लाख रुपये और 8-सीटर वैरिएंट की कीमत 15.62 लाख रुपये तय की गई है।
अब तक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का सबसे सस्ता वैरिएंट GX MT था जिसकी कीमत 15.95 लाख रुपये थी। लेकिन इस नए टोयोटा इनोवा जी प्लस वैरिएंट को कंपनी ने 38 हजार रुपये की कम कीमत में लांच किया है। सबसे जरूरी बात ये है कि ये मेड-टू-ऑर्डर मॉडल है। यदि आप भी इस वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले डीलरशिप पर ऑर्डर देना होगा। इसके बाद ही आप इस वैरिएंट को खरीद सकेंगे।
बता दें कि, कंपनी ने इस नए Innova Crysta G Plus वैरिएंट में 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एमपीवी को 150 पीएस की पॉवर और 343 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। चूकिं ये एक बेस वैरिएंट है तो इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है।
हालांकि कंपनी ने अभी इस एमपीवी के फीचर्स के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस एमपीवी में कंपनी हैलोजन हेडलैम्पस, एयर कंडीशनर, सीटों पर फैब्रिक अपहोल्सटरी, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल कर सकती है। बता दें कि इनोवा क्रिस्टा के इस वैरिएंट को कंपनी ने किसी इवेंट के जरिए लांच नहीं किया है। बल्कि कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस वैरिएंट के कीमत को अपडेट कर दिया है।