Toyota Innova Crysta BS6 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर एमपीवी कार Innova Crysta को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इसके एंट्री लेवल पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 15.36 लाख रुपये और डीजल की शुरुआती कीमत 16.14 लाख रुपये तय की है। Innova अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ी है और कंपनी लगातार इसे अपडेट कर बाजार में पेश करती आ रही है।
Innova Crysta के इस नए अपडेट के बाद गाड़ी की कीमत में भी तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में तकरीबन 31,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत में 59,000 रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा Touring Sport वैरिएंट की कीमत तकरीबन 41,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक बढ़ गई है।
फिलहाल कंपनी ने अपनी Innova Crysta के केवल एक डीजल इंजन को नए BS6 मानक से अपडेट किया है। इसमें कंपनी ने 2.4 लीटर की क्षमता का नया इंजन प्रयोग किया है। इसमें सेलेक्टिव कैटेलेटिक रिडक्शन (SCR) सिस्टम का प्रयोग किया गया है। हालांकि अभी कंपनी ने इस इंजन के पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में नए अपडेट लेकर हम आपके पास आएंगे।
इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने अपनी Innova Crysta में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। न ही इसके मैकेनिज्म में कोई बदलाव किया गया है और न ही डिजाइन में। इस इंजन अपडेट के बाद इस एमपीवी की कीमत में काफी इजाफा हो गया है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने इसकी उंची होती कीमत को ध्यान में रखकर इसमें किसी तरह का अन्य बदलाव नहीं किया है।
इस एमपीवी में कंपनी ने जो नया पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है वो, 166PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस अपडेट के बाद इस एमपीवी की ड्राइविंग पहले से और भी ज्यादा स्मूथ हो जाएगी। इसके अलावा इसका डीजल इंजन जो कि पहले केवल 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्घ था, अब 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आता है।