Toyota Innova Crysta Leadership Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी लोकप्रिय एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन( ‘Leadership Edition’) लॉन्च कर दिया है। Innova Crysta के ‘Leadership Edition’के लिए कीमत 21.21 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) रखी गई है। नया मॉडल क्रिस्टा के VX ट्रिम पर बेस्ड है, लेकिन इसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसके चलते इसकी कीमत करीब 62,000 रुपये बढ़ गई है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन में ब्लैक रुफ और ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें फ्रंट ग्रिल पर बम्पर डिफ्यूजर, टेलगेट-माउंटेड रियर स्पॉइलर के साथ साइड स्कर्ट्स और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम की फिनिश दी गई है। नई इनोवा क्रिस्टा के नए वर्जन में फ्रंट फेंडर पर लीडरशिप एडिशन बैज के साथ नई सीटें मिलती हैं। वहीं इसके केबिन में टूरिंग स्पोर्ट वैरिएंट की तरह ही ऑल-ब्लैक कलर थीम मौजूद है।
इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन में VX ट्रिम में उपलब्ध सभी फीचर्स को जोड़ा गया है, इसमें तीन एयरबैग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, एलईडी डीआरएल, लेदर-रैपेड ग्राइवर लीवर और स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप बटन शामिल हैं। इन फीचर्स के अलावा नए मॉडल में (Nissan Kicks) निसान किक्स और एमजी हेक्टर(MG Hector) में उपलब्ध एक 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के लीडरशिप एडिशन में सिर्फ एक इंजन 2.4-लीटर चार-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 150PS की पावर और 343Nm का पीक टॉर्क जेनेट करता है। इस मोटर के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। बता दें, टोयोटा ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे महंगी कार लग्जरी एमपीवी वेलीफायर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79.5 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं हाल ही में Innova Crysta की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी, जिसमें इसके रियर विंडशिल्ड पर CNG लिखा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इनोवा के सीएनजी वर्जन पर काम कर रही है। जो फिलहाल टेस्टिंग मोड़ पर है।