टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई Toyota Glanza की बुकिंग ओपन करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। नई टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ K-Series इंजन में मिलेगी। ये इंजन 66 KW (89 PS) की पावर जनरेट करता है। वहीं टोयोटा ग्लैंजा को आप केवल 11 हजार रुपये के टोकर अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। इसके लिए टोयोटा की वेबसाइट के जरिए या नजदीकी टोयोटा डिलरशिप पर भी जाकर बुक कर सकते हैं। वहीं ये हैचबैक कार 15 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो सकती है।
Toyota Glanza के फीचर्स – टोयोटा की इस हैचबैक कार में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए है। इसके साथ ही ग्लैंजा में आपको 360-डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम कनैक्ट एंड्रॉयड और IOS के साथ कई एंडवास टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में अगर आप अपने लिए बेहतरीन हैचबैक की तलाश कर रहे हैं तो ग्लैंजा के डिफरेंट वेरिएंट में ये पूरी हो सकती है।
Toyota Glanza में मिलेगी 3 साल की वांरटी – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी नई ग्लैजा पर 3 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इस वारंटी को आप 5 साल और 220,000 किमी तक के लिए बढ़वा सकते हैं। वहीं माइलेज की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा प्रति लीटर 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने बताया कि, नई ग्लैंजा काफी कूल हैचबैक कार होगी और कंपनी नई टोयोटा ग्लैंजा को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि, ग्लैंजा ने कुछ ही सालों में अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर रोड़ पर अलग पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें: Maruti Dzire CNG जल्द होगी लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल
आपको बता दें लॉन्चिंग के बाद से अभी तक टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक कार की 66 हजार यूनिट सेल की जा चुकी हैं। ऐसे में कंपनी ने नई ग्लैंजा में कुछ बदलाव करके इसे कस्टमर की जरूर के हिसाब से तैयार किया है।