Toyota Ertiga: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार Ertiga को अब टोयोटा लांच करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा इस कार को अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में तैयार करेगी। हाल ही में मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच एक करार हुआ है जिसमें यह तय किया गया है कि दोनों कंपनियां अपने वाहनों और तकनीक को एक दूसरे से साझा करेंगे। जिसके तहत टोयोटा मारुति की Brezza, Baleno, Ertiga और Ciaz को अपने बैज से लांच करेगा।

इसके अलावा मारुति सुजुकी अपने नेक्सा शोरूम से टोयोटा की प्रीमियम सेग्मेंट की सिडान कार Corolla की बिक्री करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार Toyota Ertiga मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर और प्रीमियम होगी। इसके अलावा कंपनी इस एमपीवी को भारतीय बाजार में Innova Crysta से नीचे रखेगी।

आपको बता दें कि, इस सेग्मेंट में टोयोटा इनोवा और अर्टिगा के बीच में महिंद्रा की हालिया लांच मराजो भी शामिल है। हालांकि मराजो की तुलना में टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अब जब टोयोटा अर्टिगा को बाजार में उतारेगी तो इसमें कंपनी नए और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी।

टोयोटा अपने इस नई एर्टिगा को न केवल भारतीय बाजार में बेचेगी बल्कि इसे दक्षिण अफ्रीकी बाजार में निर्यात भी किया जाएगा। फिलहाल टोयोटा मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर भी काम कर रही है और बहुत जल्द ही इसे भी बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है। कंपनियों के बीच हुए करार के मुताबिक टोयोटा और मारुति अपने प्लेटफॉर्म को भी एक दूसरे से साझा करेंगी।