Car Care Tips For Summer: गर्मियां शुरु हो चुकी हैं और ऐसे में आपको अपनी कार की देखभाल की भी खासी जरूरत है। ऐसा हम सभी के साथ होता है कि जब आप कभी अपनी कार को कहीं पार्क किए होते हैं और दुबारा कार में बैठने जाते हैं तो कार के भीतर का तापमान बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में आपका मन करता है कि आप तत्काल कार से बाहर आ जाएं।
गर्मियों में कार का गर्म होना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन यदि आप चाहें तो आप भीषण गर्मी में भी अपनी कार को कूल रख सकते हैं। इसके लिए बस कुछ उपायों पर अमल करने की जरूरत है। तो आइये जानते हैं वो कौन से उपाय हैं जिससे आप अपनी कार को गर्मी में भी कूल रख सकते हैं।
1. एसी यूनिट्स की चेकिंग: गर्मियां शुरू होने के बाद सबसे पहले अपनी कार के एसी की चेकिंग कीजिए। इसके लिए आप अपनी कार को सर्विस सेंटर पर भी ले जा सकते हैं और एसी फिल्टर आदि की जांच करवाकर उसमें जरूरी बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद भी कार के फ्रंट ग्रिल पर पानी डालकर कर एसी फिल्टर से गंदगी को निकाल सकते हैं।
2. इंजन को करें तैयार: गर्मियों में इंजन की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इस दौरान सबसे पहले आप अपने कार के इंजन की जांच करें और कूलेंट लेवल को मेंटेन रखने की कोशिश करें। कम से कम हर सप्ताह कार के कूलेंट की जाचं करें। इसके अलावा इंजन के बेल्ट की भी जांच करें। कोशिश करें की आप हमेशा अपनी कार को छांव में ही खड़ी करें।
3. आयल चेकिंग: गर्मी के मौसम में कार के आयल की भी जांच सबसे ज्यादा जरूरी होती है। क्योंकि कई बार ड्राइविंग के दौरान आयल के लीक होने की भी समस्या होती है। गर्मियों में आयल की खपत भी बढ़ जाती है। सही समय पर सर्विसिंग शिड्यूल के अनुसार कार के आयल की जांच करें।
4. कार की धुलाई: गर्मियों में कार को कूल रखने का सबसे बेहतर तरीका उसकी धुलाई है। सामान्य तौर पर आप जितने दिनों के अंतराल पर कार की धुलाई करते हैं उसे बढ़ाकर दो दिनों के अंतराल पर कार की धुलाई अवश्य करें। धुलाई के समय डिर्टेजेंट का इस्तेमाल कत्तई न करें और माइक्रो फायबर क्लॉथ का प्रयोग कार को पोछने के लिए करें।
5. विंडशिल्ड कॅवर का प्रयोग: जब भी आप अपनी कार को पार्क करें तो कार के विंडो पर कॅवर जरूर लगाए। आज कल बाजार में बहुत ही कम कीमत में विंडशिल्उ कॅवर मिल जाते हैं। इन्हें आप अपनी कार में हमेशा रखें और जब कार से बाहर निकलें उसके पहले इन्हें कार पर लगा दें। ताकि जब आप कार में दोबारा आएं तो कार के अंदर का माहौल कूल रहे।
6. डैशबोर्ड: कार के डैशबोर्ड गर्मियों में सबसे तेजी से गर्म होते हैं, इसका सबसे बेहतर उपाय ये है कि आप अपनी कार को छांव में खड़ी करें। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड पर वैक्स और क्रीम का प्रयोग करें, जिससे धूप पड़ने पर भी इनकी चमक खत्म न हो। ज्यादातर लोग इसमें लापरवाही करते हैं जिससे कार कम समय में ही पुरानी दिखने लगती है।
7. सीट कॅवर: कार के सीट रेक्सीन या फिर लैदर मिक्स मैटेरियल से बने होते हैं। इसलिए गर्मियों में ये बहुत जल्द ही गर्म हो जाते हैं। गर्मियों के मौसम में कार के सीट पर कपड़े के बने कॅवर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी कार के सीट ठंडे रहें। जब सीट ठंडे रहेंगे तो आपको भी ठंड का अहसास होगा।