दुनिया भर के वाहन निर्माताओं के बीच कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल करने की होड़ सी मची हुई है। कंपनियां ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई यूनिक फीचर्स को शामिल कर रही हैं। आज हम कुछ ऐसे ही कारों की फेहरिस्त लेकर आये हैं जिनमें बेहद ही अनोखे फीचर्स को दिया गया है। ये कारें अपने इन्हीं फीचर्स के चलते खासी सुर्खियों में रही हैं। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कारें और क्या हैं फीचर्स —
1. Fiat 500L: कॉफी मशीन- ड्राइविंग के दौरान बहुतायत लोगों को कॉफी पीने की इच्छा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने अपनी एमपीवी 500L में कॉफी मशीन जैसे फीचर को शामिल किया है। इस मशीन में 12 वोल्ट को सॉकेट भी दिया गया है, जिसके माध्यम से ये मशीन चलती कार में कॉफी बना सकती है।
2. Honda Odyssey: वैक्यूम क्लीनर – हर कोई चाहता है कि उसकी कार का इंटीरियर हमेशा साफ रहे, इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं। ग्राहकों की इसी जरूरत को देखते हुए जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी Odyssey एमपीवी में बाकायदा एक वैक्यूम क्लीनर भी दिया है। इसकी मदद से आप कार के इंटीरियर को आसानी से साफ कर सकते हैं।
3. Mercedes-Benz: आर्मरेस्ट हीटर- मर्सिडिज बेंज अपनी ज्यादातर कारों में हीटर का इस्तेमाल करती है। अब तक ये फीचर हीटेड सीट तक ही सीमित था लेकिन अब मर्सिडिज की कारों में हीटेड आर्मरेस्ट भी दिया जा रहा है। ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग व्हील को पकड़े पकड़े हाथ थक जाता है या फिर ठंड के मौमस में हाथों का सुन्न होना आम बात है। ऐसे में ये हीटेड आर्मरेस्ट आपके हाथों को गर्म रखते हैं।
4. Range Rover Autobiography: टेलगेट सीट्स – रैंज रोवर की दमदार एसयूवी ऑटोबायोग्राफी में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर को शामिल किया है। इसमें कंपनी ने फोल्डेबल सीट्स दिया है जिसे आप कार के डिग्गी में आसानी से रख सकते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इसे खोलकर कार के पिछले हिस्से में लगाया भी जा सकता है। यदि आप किसी शाम गाड़ी को कहीं खड़ी कर के बाहर की दुनिया का आनंद लेना चाहें तो इन कुर्सियों का बखूबी प्रयोग कर सकते हैं।
5. Audi Q3: कैम्पेन टेंट – किसी भी वाहन निर्माता द्वारा दिया जाने वाला ये सबसे अनोखा फीचर है। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी
ऑडी अपनी क्यू3 एसयूवी कैम्पेन टेंट दिया है। एडवेंचर और लांग ड्राइव पर जाने वालों के लिए ये बहुत ही उपयोगी है। ये टेंट कार के रूफ रेल से अटैच किया गया है। जिसे आप बाहर निकालकर कहीं पर टेंट बना सकते हैं। आपको बता दें कि ये सभी फीचर्स ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध मॉडलों में दिए गए हैं।