Electric scooters भारत के टू व्हीलर मार्केट में तेजी से मजबूत पकड़ बना रहे हैं जिसकी वजह है इनका कम खर्च में कम मेंटनेंस के साथ लंबी रेंज का मिलना। जिसमें आज हम बता रहे हैं उन Top 5 Low Budget Electric Scooters के बारे में जो कम कीमत के अंदर आपके लिए लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं।

Bounce Infinity E1

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। इस स्कूटर में कंपनी ने 2 kWh 48V 39 Ah स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है जिसे हब मोटर से जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि चार से पांच घंटे में ये बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाउंट इन्फिनिटी ई1 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 65 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Hero Electric Optima CX

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स की शुरुआती कीमत 62,190 रुपये है। इस स्कूटर में कंपनी ने 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया है जिसके साथ  550W वाली BLDC मोटर को लगाया गया है। इस बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

हीरो  इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को सिंगल और डबल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। डबल बैटरी पैक के साथ इस स्कूटर की रेंज 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है।

Ampere Magnus EX

एम्पीयर मैग्नस EX को कंपनी ने 73,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर में  60V, 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है जिसके साथ 1.2 kW पावर वाली मोटर लगाई गई है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।

इस स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 121 किलोमीटर की राइडिंग रेंज का दावा करती है। इसके साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Hero Electric Photon

हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन मार्केट में 80,790 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटर में 72V 26 Ah बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ 1200W मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। हीरो  इलेक्ट्रिक दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 90 किमी  की रेंज देता है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Okinawa Praise Pro

ओकिनावा प्राइस प्रो अपनी कंपनी के पॉपुलर स्कूटर की लिस्ट में आता है जिसकी शुरुआती कीमत 87,593 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी को दिया गया है जिसके साथ 1kW BLDC मोटर लगाई गई है। इस बैटरी पैक को चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।  कंपनी इस स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 88 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।