भारत में कार खरीदते समय लोग तीन चीजों को सबसे ज्यादा ध्यान में रखते हैं जिसमें सबसे पहले बजट, फिर माइलेज और उसके बाद मजबूती शामिल है। तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ चुनिंदा कार लेकर आए हैं जो न सिर्फ इन सभी खासियतों से लैस मिलेगी बल्कि आपका पैसा बचाकर आपको पूरी संतुष्टि भी देंगी। जिन कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनमें  Maruti, Tata, Renault जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने भारत के आम आदमी के दिल में जगह बनाई है और इन कंपनियों की कार में बैठकर लेता आम आदमी लेता है फैमिली वाली फीलिंग।

तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो पांच कार जो आपके बजट के साथ साथ आपकी पसंद में भी फिट बैठ सकती हैं।

1. Maruti Alto 800: ऑल्टो कार की गिनती मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में होती है। बल्कि इस कार को मध्यवर्ग की कार भी कहा जाता है क्योंकि कीमत और आराम के मामले में इस कार को मध्यवर्ग द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुति की 5 सीटर ऑल्टो के कई मॉडल मार्केट में मौजूद हैं लेकिन

जो सबसे ज्यादा बजट में फिट बैठती है वो है ऑल्टो 800, अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो आपके बजट को बिल्कुल नहीं बिगाड़ेगी। कंपनी की तरफ से इस कार की माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल में 22.5 किलोमीटर की माइलेज देती है जो सीएनजी में चलने पर और बढ़ जाती है।

2. Renault KWID: रेनॉल्ट क्विड की लुक देखने में एक छोटी एसयूवी जैसी लगती है जो बेहद आकर्षक है। बजट कार होने के बाद भी कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन वाला इन्फो पैनल दिया है तो एसी, पावर विंडो जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल की खपत पर ये कार 25.1 किलोमीटर का माइलेज देती है। (ये भी पढ़ें- माइलेज के दीवानों के लिए जल्द लॉन्च होगी Bajaj CT110X बजट बाइक, सामने आया दमदार स्पोर्टी लुक)

3. Tata Tiago: टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार की लिस्ट में से एक है टाटा टियागो जो टाटा की इंडिका के बाद सबसे सफल कार मानी जा रही है। टाटा की ये कार न सिर्फ मजबूती लिए है बल्कि इसके लुक्स और फीचर्स भी आपको इसका दीवाना बना देंगे। अगर आप इस कार को घर लाने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि टाटा टियागो  4 लाख 60 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में मौजूद  है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये कार 23 किलोमीटर की माइलेज देती है।

4. Maruti Wagon R: भारत में मारुति सुजुकि की ऑल्टो के बाद अगर कोई कार सबसे ज्यादा बिकी है तो वो मारुति की वैगन आर है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कार का इंटरनल स्पेस इसके अलावा इस कार को बहुत कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है जिसके चलते मध्यवर्ग में ये कार अपनी गहरी पैठ बना चुकी है। अगर आप वैगन आर को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो हम आपको बता दें कि ये कार 4.66 हजार की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में मौजूद है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 21.79 किलोमीटर की माइलेज देती है और यही कार एक किलो सीएनजी की खपत पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है।

5. Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर भारत के अंदर सबसे कम कीमत में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। पांच सीटर कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले को सपोर्ट करता है। कार में पुश बटन स्टार्ट का फीचर है तो सवारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें चार एयरबैग के साथ-साथ रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। रेनॉल्ट की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 5.45 हजार की शुरुआती कीमत के साथ आ रही है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 20 किलोमीटर की माइलेज देती है।

आवश्यक सूचना:  सभी कार की बताई गई कीमतें उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है अगली तिमाही और कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों के चलते इन सभी कार की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं।