Top 5 BS-6 Bikes in India: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस समय सबसे बड़ा परिवर्तन वाहनों में नए मानक वाले इंजन अपेडेशन के तौर पर देखने को मिल रहा है। आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल वही वाहन बिक सकेंगे जिनमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। इस समय देश में कई कंपनियों ने अपने बाइक्स को नए मानकों के अनुसार अपडेट कर बाजार में उतारा है। तो आइये जानते हैं देश के टॉप 5 BS6 इंजन वाली बाइक्स के बारे में —
1- Hero Splendor iSmart BS6: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में घरेलु बाजार में अपनी Splendor को अपडेट करते हुए बीएस6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक में 113.2 cc की क्षमता का, 4 स्ट्रोक युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि 9hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इस अपडेशन से बाइक का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हुआ है।
2- Honda SP125 BS6: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भी अपने पहले BS6 मोटरसाइकिल SP125 को हाल ही में लांच किया है। इस बाइक में कंपनी ने 125 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 11 hp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 72,900 रुपये तय की गई है।
3- Yamaha FZS-FI BS6: यामहा ने भी अपने स्पोर्ट बाइक FZS-FI को नए बीएस6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया है। इस बाइक में कंपनी ने 149 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 12.4 PS की पावर और 13.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 1.01 लाख रुपये तय की गई है।
4- TVS Apache RTR 160: टीवीएस मोटर्स की मशहूर बाइक सीरीज को भी कंपनी ने अपडेट किया है। कंपनी ने नई RTR 160 में 159.7 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व इंजन प्रयोग किया है। जो कि 16.02 PS की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 99,950 रुपये तय की गई है।
5- TVS Apache RTR 200: TVS Motors ने अपाचे सीरीज की एक और बाइक RTR 200 को भी अपडेट कर बाजार में उतारा है। इस बाइक में कंपनी ने 197.75 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, 4 स्ट्रोक आयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 20.5 PS की पावर और 16.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 1.24 लाख रुपये तय की गई है।