Top 5 Best Selling MPV in India: भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के साथ ही मल्टी परपज व्हीकल (MPV) सेग्मेंट की मांग बढ़ रही है। बीते हाल ही में बाजार में कई नए MPV वाहनों को पेश किया गया है, जिसमें Renault Triber से लेकर Maruti Suzuki XL6 तक शामिल हैं। लेकिन इस जनवरी महीने में बिक्री के मामले में Mahindra Bolero ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।
5)- Mahindra Marazzo: बीते जनवरी महीने में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग MPV की सूची में सबसे निचले पोजिशन पर Mahindra की Marazzo है। इसकी बिक्री में बीते साल जनवरी महीने के मुकाबले 64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस साल जनवरी महीने में कंपनी ने इसकी महज 1,267 यूनिट्स की बिक्री की है। बाजार में ये एमपीवी केवल एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये 17 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये तक है।
4)- Toyota Innova: इस फेहरिस्त में अगला नाम एक समय में सेग्मेंट की लीडर रही Toyota Innova Crysta का है। इसकी बिक्री में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। इसकी बिक्री में पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले तकरीबन 59% की गिरावट आई है। बीते जनवरी महीने में कंपनी ने इसके महज 2,575 यूनिट्स की बिक्री की है। ये MPV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है, इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.4 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और पेट्रोल वैरिएंट में 2.7 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये 7 सीटर MPV 13 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 15.36 लाख रुपये से लेकर 23.02 लाख रुपये के बीच है।
3)- Renault Triber: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने बीते साल भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7 सीटर एमपीवी Triber को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और कम कीमत के चलते ये एमपीवी खासी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इसके कुल 4,119 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि इसे तीसरे पायदान पर लाकर खड़ा करती है। फिलहाल ये एमपीवी केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.78 लाख रुपये के बीच है।
2)- Maruti Ertiga: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी Maruti Ertiga इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है। इस एमपीवी की बिक्री में भी बीते जनवरी महीने में तकरीबन 21 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इसकी कुल 4,997 यूनिट्स की बिक्री की है। भारतीय बाजार में ये MPV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसे नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। ये एमपीवी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 26 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 7.59 लाख रुपये से लेकर 11.2 लाख रुपये के बीच है।
1)- Mahindra Bolero: देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी की सूची में सबसे पहला नाम महिंद्रा बोलेरो का है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामिण इलाकों तक अपने शानदार बिक्री का परचम लहराने वाली इस एमपीवी का कोई सानी नहीं है। हालांकि इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इसके कुल 7,233 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि इसे पहले पोजिशन पर लाकर खड़ा करता है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, ये एमपीवी सामान्य तौर पर 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.49 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये के बीच है।