Adventure Bike Segment सेगमेंट टू व्हीलर में लंबी रेंज वाला सेगमेंट में जिसमें आने वाली ऑफ रोड बाइक्स को टूरिंग और एडवेंचर के शौकीन युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से लेकर होंडा (Honda) तक कई कंपनियों की बाइक मौजूद हैं।
अगर आप भी एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं या इन बाइक्स की जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 एडवेंचर बाइक ( Top 5 Adventure Bikes) की डिटेल जो अपने रफ एंड टफ डिजाइन और दमदार इंजन परफॉर्मेंस के लिए पसंद की जाती हैं।
Top 5 Adventure Bikes Full Details
Hero XPulse 200
हीरो एक्सपल्स 200 एडवेंचर बाइक सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक है जो हल्के वजन और परफॉर्मेंस के लिए पसंद की जाती है। इस बाइक की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.52 लाख रुपये हो जाती है।
Hero XPulse 200 Engine and Mileage
हीरो एक्सपल्स 200 में कंपनी ने 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 19.17 पीएस की पावर और 17.35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 51.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Honda CB200X
होंडा सीबी 200 एक्स इस सेगमेंट की दूसरी कम बजट वाली बाइक है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारा है । इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है।
Honda CB200X Engine
होंडा ने इस बाइक में 184.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक की माइलेज 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Yezdi Adventure
येजदी एडवेंचर बाइक एक दमदार बॉडी वाली बाइक है जिसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 2.15 लाख रुपये हो जाती है।
Yezdi Adventure Engine and Mileage
येजदी एडवेंचर में 334 सीसी का इंजन मिलता है जो 30.2 पीएस की पावर और 29.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक की माइलेज 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Royal Enfield Himalayan
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इस सेगमेंट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसे रफ एंड टफ बॉडी और हैवी इंजन के चलते पसंद किया जाता है। बाइक के छह वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। हिमालयन की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में 2.24 लाख रुपये हो जाती है।
Royal Enfield Himalayan Engine
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने 411 सीसी का इंजन लगाया है जो 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। इस बाइक की ARAI माइलेज 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर है।
KTM 250 Adventure
केटीएम 250 एडवेंचर बाइक इस सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जिसका सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.44 लाख रुपये है।
KTM 250 Adventure Engine and Mileage
केटीएम 250 एडवेंचर में 248.76 सीसी का इंजन मिलता है जो 30 पीएस की पावर और 24 एन एम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बाइक की माइलेज 38.12 किलोमीटर प्रति लीटर है।