देश में किसी कार को खरीदते वक्त लोग उसकी माइलेज, कीमत और दूसरी चीजों पर ध्यान देते हैं लेकिन जो सबसे अहम फीचर नजरअंदाज किया जाता है वो हैं कार के सेफ्टी फीचर्स और उसको मिली सेफ्टी रेटिंग।
अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं 2021 की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जिनको मिली है ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग।
Tata Nexon: टाटा नेक्सन मिड रेंज में आने वाली वो मिड साइज एसयूवी है जो अपनी कंपनी के साथ भारत की भी सबसे सुरक्षित कार है और इस कार को मिली है ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग।
टाटा नेक्सन के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है जिसमें हम इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1499 सीसी का 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
यह इंजन 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी, एबीएस, ईएसपी और आईएस फिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं टाटा नेक्सन की माइलेज की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.34 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra XUV300: महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में पेश किया है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसे मिली है ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग।
इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है, इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 1497 सीसी का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ दिया गया है 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सात एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में 13.46 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Mahindra XUV700: महिंद्रा एक्सयूवी 700 अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 हो हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है।
इस एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है, इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 2198 सीसी का 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें लेवल 1 का एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, एक्सयूवी 700 की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में 22.99 लाख रुपये हो जाती है।