भारत में बाइक खरीदते समय लगभग हर व्यक्ति चाहता है कि वो कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली स्टाइलिश बाइक खरीद सके। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि कम बजट में आपको ज्यादा माइलेज तो मिल जाती है लेकिन स्टाइल नहीं मिल पाता।

लोगों की इस जरूरत को देखते हुए हम आपको बता रहे हैं देश की उन तीन बजट बाइक के बारे में जो आपको लंबी माइलेज के साथ देंगी स्टाइलिश लुक। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन तीनों बाइक की कीमत, माइलेज और फीचर्स की पूरी डिटेल।

TVS Sport:  टीवीएस की ये स्पोर्ट बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक में गिनी जाती है जो कम दाम में ज्यादा माइलेज के साथ देती है स्टाइलिश लुक। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8 एचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 56,130 रुपये है जो टॉप मॉडल में 62,080 रुपये हो जाती है।

Honda CB Shine: होंडा की बाइक सीबी शाइन की कीमत में कंपनी ने हाल में ही इजाफा किया है। कंपनी ने इसमें 124 सीसी का इंजन दिया है जो 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की माइलेज को लेकर दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 71,5504 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Bajaj Pulsar 125: बजाज की ये स्पोर्ट्स बाइक पल्सर का एंट्री वेरिएंट है जिसमें कंपनी ने 124.4 सीसी का इंजन दिया है। ये इंजन 11.80 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 62 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,363 रुपये है जो टॉप मॉडल में 82,989 रुपये हो जाती है।

आवश्यक सूचना: यहां पर इन सभी बाइकों के बारे में दी गई कीमत की जानकारी वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक है भविष्य में इनकी कीमत को कंपनी द्वारा घटाया और बढ़ाया जा सकता है।