देश के टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर की रेंज अब बाइक की तरह काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्कूटर मिल जाता है।

अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें देश के टॉप 3 पॉपुलर स्कूटर की पूरी डिटेल जिसमें हम बताने जा रहे हैं इन टॉप 3 स्कूटर की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी जानकारी।

Honda Activa: होंडा एक्टिवा अपनी कंपनी के साथ साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 7.79 सीसी की पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा एक्टिवा 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
होंडा एक्टिवा की शुरुआती कीमत 69,645 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 72,891 रुपये तक हो जाती है।

TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक दिया गया है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंHero Pleasure Plus vs Honda Dio: माइलेज, स्टाइल और कीमत में कौन है फायदे का सौदा, जानें यहां)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 66,273 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 76,573 रुपये तक हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसके छह वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 74,400 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 83,600 रुपये हो जाती है।