टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कम वजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है इन बाइकों को बड़ी संख्या में पसंद किए जाने की वजह उनकी आसान हैंडलिंग है। इस लाइटवेट फीचर के चलते लोग इन बाइकों को जमकर खरीदते हैं।
लोगों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए हम उन टॉप 3 बाइकों की डिटेल आपको बताने जा रहे हैं जो अपनी कीमत, के अलावा अपनी माइलेज और कम वजन के चलते इस सेगमेंट में काफी सफलता हासिल कर रही हैं।
हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)
हीरो एचएफ 100 इस सेगमेंट में मौजूद सबसे कम वजन वाली बाइक है। सबसे कम वजन के अलावा ये देश की सबसे कम कीमत वाली बाइक भी है।
हीरो एचएफ 100 का कर्ब वेट 109 किलोग्राम है और हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हीरो एचएफ 100 की शुरुआती कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर यही कीमत 67,544 रुपये हो जाती है।
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
कम वजन वाली बाइकों की लिस्ट में टीवीएस स्पोर्ट दूसरा नाम है जो अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं।
टीवीएस स्पोर्ट का कर्ब वेट 112 किलोग्राम है और इसकी माइलेज 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर है और ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
टीवीएस स्पोर्ट की कीमत के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,050 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप मॉडल में जाने पर कीमत 67,543 रुपये हो जाती है।
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
कम वजन वाली तीसरी बाइक है हीरो एचएफ डीलक्स जो अपने वजन के अलावा कीमत और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है। इस बाइक के चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।
हीरो एचएफ डीलक्स का कर्ब वेट 112 किलोग्राम है और माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बेस मॉडल में इस बाइक की कीमत 59,890 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में कीमत बढ़कर 65,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।