कार की माइलेज और कीमत के अलावा मुख्य फीचर्स में से एक होता है कार का बूट स्पेस जिसको अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कार का यही फीचर्स आपको लंबी यात्रा या परिवार के साथ यात्रा करने के दौरान ज्यादा सामान रखने की आजादी देता है।

अगर आप भी करते हैं लगातार यात्राएं तो आपके लिए जरूरी है एक अच्छे बूट स्पेस वाली कार। ताकि कार में ज्यादा से ज्यादा सामान लेकर चला जा सके। इसलिए हम आपको बता रहे हैं देश की उन टॉप 3 हैचबैक कारों के बारे में जो देती हैं सबसे ज्यादा बूट स्पेस।

1. Honda Jazz: भारत में जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी की जैज़ कार एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो अपने अनोखे डिजाइन के लिए पसंद की जाती है। होंडा ने इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस कार में कंपनी ने दिया है 1.2 लीटर का 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7 स्पीड वाले सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

होंडा जैज हैचबैक सेगमेंट की अकेली प्रीमियम कार है जिसमें 354 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये कार 17.1 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर कंपनी की इकलौती हैचबैक है जिसने हाल ही में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का तमगा हासिल किया है। इस कार में कंपनी ने दो पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन का विकल्प दिया है।

वैगनआर का ये  पेट्रोल इंजन 998 सीसी और 1197 सीसी का सीएनजी वाइल इंजन है। कार में कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसिमशन दोनो का विकल्प दिया है। इस कार में मिलता है 341 लीटर का बूट स्पेस जिसको सीटें फोल्ड करने के बाद और बढ़ाया जा सकता है।

वैगनआर की माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Baleno: मारुति बलेनो कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन की विकल्प दिया है। यह इंजन 1197 सीसी का है जो 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है।

इस कार में आपको मिलता है 339 लीटर का बूट स्पेस जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार 19.56 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है।