देश में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट को पसंद किया जाता है जिसको देखते हुए लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी ने इन सेगमेंट में अपनी बाइक उतारी है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन क्रूजर बाइक के बारे में जो कम बजट में आती है और साथ में लंबी माइलेज भी देती हैं।
अगर आप भी एक माइलेज वाली क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं देश की टॉप 3 क्रूजर बाइकों की पूरी डिटेल जिन्हें खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा।
Bajaj Avenger Street 160: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 इस सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और हल्के वजन वाली क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट में मार्केट में उतारा है।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 50.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है, बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है।
Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
यह इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बुलेट 350 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.60 लाख रुपये हो जाती है।
Honda Hness CB350: होंडा की ये बाइक अपनी कंपनी की एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।