भारत में कार का सबसे बड़ा उपभोक्ता है मध्यवर्ग और ये वर्ग कार खरीदते वक्त जिन जरुरी बातों पर ध्यान सबसे ज्यादा ध्यान देता है वो है उनमें दो चीजें होती हैं पहली कार की कीमत और दूसरा उसकी माइलेज।
अपने सबसे ज्यादा ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियां कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार बना रही हैं जिसके चलते माइलेज वाली सस्ती कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है।
इस 4 लाख के बजट में हमने चुनी हैं वो तीन कार जो देती हैं 25 किलोमीटर तक का माइलेज, इसके साथ ही हम बताएंगे उनके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।
Maruti Alto: मारुति की ऑल्टो कार कंपनी की मारुति 800 के बाद सबसे सफल कार मानी जाती है। जिसकी वजह है इसकी कीमत और माइलेज जिसने देश के मध्यवर्ग के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है।
इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है जो 40.36 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर सीट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार की माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल पर 22.5 किलोमीटर का माइलेज देती है लेकिन यही कार सीएनजी मोड पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.60 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन यही कीमत ऑन रोड प्राइस में 2.99 लाख रुपये से बढ़कर 3,33,327 रुपये हो जाती है।
Datsun Redi-Go: कम बजट वाले लोगों के लिए ये एक दूसरा अच्छा विकल्प है। डैटसन की ये कार भारत की सबसे सस्ती कारों में गिनी जाती है। इस कार में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है।
यह जो 67.05 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, एसी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, जैसे फीचर्स हैं।
कार का माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.95 लाख रुपये हो जाती है।
Renault Kwid: रेनॉल्ट की सबसे सस्ती कार है क्विड जिसने बहुत कम समय में कीमत और माइलेज के मामले में मारुति ऑल्टो को चुनौती देते हुए अपनी मार्केट में पकड़ मजबूत की है।
कंपनी ने इस कार में दो पेट्रोल इंजन दिए हैं जिसमें पहला 799 सीसी का है तो दूसरा 999 सीसी का है। इसका 999 सीसी वाला इंजन 67 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.48 लाख रुपये हो जाती है।