ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों के लिए अक्टूबर का महीना काफी अच्छा रहा क्योंकि कंपनियों ने इस महीने के दौरान अपनी वार्षिक बिक्री में 29.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। अक्टूबर 2022 में कारों की 3,36,298 यूनिट्स को कंपनियों ने बेचा है जबकि अक्टूबर 2021 में कारों की बिक्री का आंकड़ा 2,60,162 यूनिट का था।

अक्टूबर में भारी संख्या में हुई कारों की बिक्री में आज हम आपको बता रहे हैं उन टॉप 3 कार निर्माता कंपनियों की डिटेल जो अक्टूबर महीने में बनी हैं बेस्ट कार सेलिंग कंपनी।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी अपने पिछले प्रदर्शन को जारी रखते हुए अक्टूबर में भी बेस्ट कार सेलिंग कंपनी बनी है जिसकी कार मार्केट में हिस्सेदारी 41.73 प्रतिशत दर्ज हुई है।

कारों की बिक्री के बारे में बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2022 में अपनी कारों की 1,40,337 यूनिट्स को बेचा है और अगर बात पिछले साल यानी 2021 की करें तो कंपनी अक्टूबर 2021 में अपनी 1,08,991 यूनिट को ही बेच सकी थी।

कार मार्केट में मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800, स्विफ्ट, बलेनो वैगनआर जैसी हैचबैक कारों की काफी अच्छी पकड़ बनी हुई है और इनके चलते ही कंपनी पहले पायदान पर काबिज हुई है।

Hyundai Motors

हुंडई मोटर्स अक्टूबर 2022 में देश की दूसरी बेस्ट कार सेलिंग कंपनी बनी है जिसकी कार मार्केट में 14.27 प्रतिशत की हिस्सेदारी दर्ज की गई है। हुंडई ने अक्टूबर 2022 में अपनी 48,001 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल अक्टूबर 2022 में कंपनी 37,021 यूनिट को ही बेच सकी थी। कंपनी ने 29.66 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल की है।

हुंडई मोटर्स की कारों की बात करें तो कार मार्केट में हुंडई आई10 नियोस, आई20 जैसी हैचबैक के अलावा वेन्यू और क्रेटा जैसी एसयूवी कारों की मार्केट में काफी अच्छी पकड़ है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स अक्टूबर महीने की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार कंपनी बनी है जिसने इस महीने में अपनी 45,217 यूनिट को बेचा है। कंपनी के पिछले सेल्स रिकॉर्ड को देखें तो अक्टूबर 2021 में कंपनी की 33,925 कारों की यूनिट बिकी थी। टाटा मोटर्स की कार मार्केट में 13.45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और कंपनी ने इस महीने में 33.29 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी हासिल की है।