देश के टू-व्हीलर सेक्टर में 100 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक आसानी से उपलब्ध हैं जिनमें सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज वाली 100cc, 125cc और 150 सीसी की बाइकों की होती है। अगर आप एक दमदार इंजन और माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं देश की उन टॉप 3 बाइक की पूरी जानकारी जो डिजाइन, माइलेज और इंजन के मामले में बेस्ट हैं।

Suzuki Gixxer 155: 150 सीसी बाइक सेगमेंट में पहले नंबर पर है सुजुकी जिक्सर 155 बाइक जो अपने एग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक है।

इस बाइक में कंपनी ने 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 3.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,00,212 रुपये है।

Yamaha FZ-S FI: यामाहा एफजेड-एस एफआई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित क SOHC इंजन है। य़ह इंजन 12.4 पीएस की पावर और 13.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

बाइक की माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये बाइक 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,02,700 रुपये है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Hero Xtreme Sports: हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसे इसकी कम कीमत और दमदार माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

इस बाइक में 149.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि एक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित SOHC इंजन है। यह इंजन 15.6 बीएचपी की पावर और 13.50 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर हीरो का दावा है कि ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 79,200 रुपये है।