देश का टू-व्हीलर मार्केट आज इतना बड़ा हो चुका है जिससे आपको हर तरह के इंजन, और सेगमेंट की बाइक मिल जाएगी। इसमें 100 सीसी से लेकर 800 सीसी तक की बाइक आसानी से उपलब्ध हैं। जिनको होंडा, टीवीएस, हीरो, बजाज जैसी प्रमुख कंपनियां बनाती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बाइक के 125 सीसी सेगमेंट के बारे में और बताएंगे कि कौन सी बाइक हैं इस सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और पॉपुलर बाइक। साथ ही आपको बताएंगे इन सभी बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर बात। अगर आप भी एक माइलेज वाली स्टाइलिश बाइक लेना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं आपको देश की टॉप 3 बाइक की पूरी जानकारी।
1. Honda Shine: होंडा की शाइन कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट की प्रीमियम बाइक है जिसको कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाले 124 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक है के साथ आने वाली इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये 60 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस होंडा शाइन की शुरुआती कीमत 71,500 रुपये है जो टॉप मॉडल में 76,346 रुपये हो जाती है।
2. Bajaj Pulsar 125: बजाज की ये बाइक एक एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक है जिसको कंपनी की पॉपुलर पल्सर 150 के जैसा बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है जो 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 51.46 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 73,363 रुपये है जो टॉप मॉडल में 82,989 रुपये तक हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
3. KTM 125 Duke: केटीएम कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए जाना जाती है जिसकी ये बाइक 125 ड्यूक भी एक स्पोर्टी बाइक है जो अपनी लुक और स्पीड से लोगों को खासी पसंद आती है।
कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 13.5 लीटर का पेट्रोल टैंक वाली इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 46,92 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.62 हजार रुपये है।