कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों की जिसमें टाटा मोटर्स, हुंडई जैसी कंपनियों ने काफी बढ़त बनाई है। अगर आप भी एक नई एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 एसयूवी कारों की डिटेल ताकि आप एक अच्छी एसयूवी कार खरीद सकें।
Tata Nexon: टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में गिनी जाती है जो जून महीने में अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है।
टाटा मोटर्स ने जून 2022 में इस नेक्सन एसयूवी की 14,295 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी ने पिछले साल जून 2021 में इस एसयूवी की मात्र 8,033 यूनिट को बेचा था। इस आंकड़े के मुताबिक कंपनी ने इस एसयूवी की बिक्री में 78 प्रतिशत की बड़ी बढ़त हासिल की है।
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और इसके फीचर्स के चलते काफी पंसद किया जाता है। जिसके चलते हुंडई क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी एसयूवी बन चुकी है।
हुंडई मोटर्स ने जून 2022 में इस एसयूवी की 13,790 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले साल जून 2021 में कंपनी इस एसयूवी की 9,941 यूनिट को ही सेल कर सकी थी। इस आंकड़े के मुताबिक कंपनी ने एक साल के अंदर इस एसयूवी की बिक्री में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।
Tata Punch: टाटा पंच अपनी कंपनी के साथ साथ इस देश की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल हुई है। इस एसयूवी को इसकी कीमत के अलावा माइलेज, फीचर्स और डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है।
टाटा पंच जून 2022 में अपने सेगमेंट के साथ साथ इस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी एसयूवी के पायदान पर काबिज हो चुकी है। टाटा मोटर्स ने जून 2022 में इस एसयूवी की 10,414 यूनिट को सेल किया है।