ऑटो सेक्टर की कार निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं जिसमें एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा ने लंबा छलांग लगाते हुए नंबर एक पोजीशन पर कब्जा किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन और तीसरे नंबर बर हुंडई क्रेटा ने कब्जा जमाया है।

कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में इन टॉप 3 कारों की पोजीशन जानने के बाद आप जान लीजिए कि इन टॉप 3 कंपनियों ने अगस्त महीने में इन बेस्ट सेलिंग कारों की कितनी यूनिट बेची और उनकी बिक्री घटी या बढ़ी।

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा अगस्त महीने में अपने सेगमेंट के साथ साथ देश की बेस्ट सेलिंग  एसयूवी बनकर सामने आई है जिसे हाल ही में कंपनी ने नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है।

मारुति ब्रेजा की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अगस्त 2022 में इस एसयूवी की 15,193 यूनिट को बेचा है लेकिन पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी अगस्त 2021 में इस एसयूवी के 12,906 यूनिट को ही बेच सकी थी।

मारुति सुजुकी ब्रेजा को कंपनी ने 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.96 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जो अगस्त में एक पायदान लुढ़ककर नंबर दो की पोजीशन पर आ गई है जो कि जुलाई 2022 में पहले पायदान पर काबिज थी।

टाटा मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस एसयूवी की ज्यादा यूनिट इस अगस्त में बेची हैं लेकिन उसके बाद भी ये कार एक पायदान लुढ़क गई है। कंपनी ने अगस्त 2022 में इस एसयूवी की 15,085 यूनिट को बेचा है जबकि अगस्त 2021 की बिक्री देखें तो कंपनी इसकी 10,006 यूनिट को ही बेच सकी थी।

टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप मॉडल में 14.08 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Creta

देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी के रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है हुंडई क्रेटा जो जुलाई महीने में दूसरे पायदान पर हुआ करती थी लेकिन टाटा नेक्सन से पिछड़ने के बाद नंबर तीन पर आ रुकी है।

इस कार की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त में इस एसयूवी की 12,577 यूनिट सेल हुई लेकिन इसके पिछले साल के आंकड़े कहते हैं कि कंपनी ने अगस्त 2021 में इसकी 12,587 यूनिट को बेचा था।

देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल मे जाने पर 18.18 लाख रुपये हो जाती है।