कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनियों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स जैसी कार निर्माता कंपनियों ने जून में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं जून महीने में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों की जो अपने लेग स्पेस, डिजाइन, फीचर्स और कीमत के लिए पसंद की जाती हैं। अगर आप भी एक सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 3 सेडान की पूरी डिटेल।
Maruti Dzire: मारुति डिजायर जून महीने में अपनी कंपनी के साथ साथ इस देश की भी बेस्ट सेलिंग सेडान कार बन चुकी है। इस सेडान को इसकी कीमत कीमत, माइलेज और केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है।
मारुति सुजुकी ने जून महीने में इस सेडान की 12,597 यूनिट को सेल किया है जबकि पिछले साल यानी जून 2021 में कंपनी इस सेडान की 12,639 यूनिट सेल की गई थी। बिक्री में गिरावट के बाद भी ये सेडान बन गई है देश की बेस्ट सेलिंग सेडान।
Tata Tigor: टाटा टिगोर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान है जो अब जून 2022 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी सेडान कार बन चुकी है। इस सेडान को इसके डिजाइन, माइलेज, कीमत और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
टाटा मोटर्स ने जून 2022 में इस सेडान की 4931 यूनिट को सेल किया है जबकि पिछले साल जून 2021 में कंपनी इस सेडान की कुल 1076 यूनिट को ही बेच सकी थी।
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली सेडान है जो अपने फीचर्स, स्टाइल और कीमत के लिए पसंद की जाती है। ये सेडान अब जून 2022 में देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तीसरी सेडान कार बन चुकी है।
हुंडई मोटर्स ने जून 2022 में इस सेडान की 4102 यूनिट को सेल किया है जबकि पिछले साल जून 2021 में इस कार की कुल 1487 यूनिट को ही कंपनी बेच सकी थी।
इसके अलावा अगर हम चौथे और पांचवें नंबर की सेडान कारों की बात करें तो चौथे नंबर पर होंडा अमेज और पांचवें नंबर पर होंडा सिटी कार आई हैं।