देश के ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने जुलाई 2022 में अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, होंडा, टीवीएस और सुजुकी जैसी कंपनियों ने इस महीने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की डिटेल जो आपके लिए भी बन सकते हैं स्टाइल और माइलेज का बेस्ट ऑप्शन।

Honda Activa

होंडा एक्टिवा अपनी कंपनी के साथ साथ देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन चुका है। जून में पहले नंबर पर रहने के बाद जुलाई में भी ये बिक्री में पहले पायदान पर जमा हुआ है।

कंपनी ने जुलाई 2022 में होंडा एक्टिवा की 2,13,807 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी ने इस स्कूटर की 1,84,305 यूनिट को ही बेचा था। बिक्री में आए इस भारी उछाल के चलते ये स्कूटर इस महीने अपनी नंबर एक की पोजीशन बचाने में कामयाब रहा है।

TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा स्कूटर बन गया है। जून में भी ये स्कूटर दूसरे पायदान पर काबिज था जो जुलाई में भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है।

टीवीएस मोटर्स ने जुलाई 2022 में टीवीएस जुपिटर की 62,094 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी ने 62,851 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस गिरावट के बाद भी टीवीएस जुपिटर जुलाई में नंबर दो की पोजीशन बचाने में कामयाब रहा है।

Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला तीसरा स्कूटर बन गया है। जून में ये स्कूटर तीसरे नंबर पर था जो जुलाई में भी नंबर तीन पर बना हुआ है।

सुजुकी ने जुलाई 2022 में इस स्कूटर की 41,440 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2022 में कंपनी इस स्कूटर की 34,131 यूनिट को ही बेच सकी थी। बिक्री में आई इस बढ़ोतरी के चलते ये स्कूटर जून महीने में अपना तीसरा स्थान बचाने में कामयाब रहा है।

टॉप 3 बेस्ट सेलिंग स्कूटर के अलावा दूसरे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर होंडा डियो स्कूटर है जिसकी 36,229 यूनिट को कंपनी ने जुलाई 2022 में बेचा है। इसके बाद टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी पांचवें नंबर पर है और इस मोपेड की 32,117 यूनिट को कंपनी ने जुलाई में बेचा है।