भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल है जिसमें लोग बाइक खरीदने के बजाय स्कूटर खरीदने को प्राथमिकता देने लगे हैं। जिसके चलते टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक के साथ-साथ नए स्कूटर को लॉन्च करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

बाइक के मुकाबले ज्यादा आराम देने वाले स्कूटर का मार्केट एकदम से बढ़ा है जिसको देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने स्कूटर सेगमेंट पर ध्यान देकर नए स्कूटर लॉन्च करने के साथ ही ग्राहकों को स्कूटर खरीदने पर आकर्षक ऑफर दे रही हैं ताकि अपने ग्राहकों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके।

वैसे तो टू-व्हीलर सेगमेंट में हमें स्कूटर की एक लंबी रेंज दिखाई देती है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 स्कूटर के बारे में जो बिक्री के मामले में टॉप पर हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन तीन टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल।

1. Honda Activa: होंडा का ये स्कूटर कंपनी का सबसे पसंदीदा और बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। होंडा ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 100 सीसी और 125 सीसी शामिल हैं। कंपनी अप्रैल तक 1,09,678 लाख स्कूटर को सेल कर चुकी है जिसके चलते ये स्कूटर बिक्री के मामले में भारत में नंबर एक पायदान पर है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

2. Suzuki Access 125: सुजुकी का ये स्कूटर कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर साबित हुआ है जिसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है ये कि स्कूटर कम तेल पीता है और ज्यादा चलता है।
सुजुकी ने अप्रैल महीने में 53,285 एक्सेस स्कूटर को बेचा है जिसके बाद ये बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा के बाद नंबर दो पर आ गया है।

3. TVS Jupiter: टीवीएस का ये स्कूटर अपाचे बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है। पिछले कुछ दिन तक ये स्कूटर बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा के बाद नंबर दो पर था लेकिन हाल के आंकड़ों के मुताबिक ये स्कूटर सुजुकी एक्सिस से पिछड़ने के बाद नंबर तीन की पोजीशन पर आ गया है।

टीवीएस ने अप्रैल महीने में अपने इस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर जुपिटर की 25,570 यूनिट को सेल किया है जिसके चलते ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।