देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने नवंबर में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं जिसमें हम बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो नवंबर महीने में बनी हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार।

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है मारुति ने नवंबर महीने में इस कार की 16,853 यूनिट को बेचा है जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने इस कार की 16,256 यूनिट को ही बेचा था।

मारुति वैगनआर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इसके अलावा कार में मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये वैगनआर पेट्रोल पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.45 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Swift: नवंबर महीने में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है मारुति स्विफ्ट जो एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है मारुति ने नवंबर में इस कार की 14,568 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी ने नवंबर 2020 में इस कार की 18,498 यूनिट को बेचा था।

मारुति स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, जैसे फीचर दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति स्विफ्ट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 8.67 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Maruti Alto: मारुति ऑल्टो कम बजट में आने वाली माइलेज कार है जो नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार बनी है मारुति ने नवंबर महीने में इस कार की 13,389 यूनिट को बेचा है जबकि कंपनी ने नवंबर 2020 में इस कार की 15,321 यूनिट को बेचा था।

मारुति ऑल्टो के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 4.82 लाख रुपये हो जाती है।