देश के टू व्हीलर सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने मई 2022 में हुई अपनी वाहनों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। जिसमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर्स और यामाहा जैसी प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

अगर आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए मई 2022 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल, ताकि आप अपने बजट के मुताबिक एक अच्छी बाइक खरीद सकें।

Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी पॉपुलर बाइक है। हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2022 में इस हीरो स्प्लेंडर की 2,62,249 यूनिट को बेचा जसे जिसके बाद ये बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है।

इसमें कंपनी ने सबसे ज्यादा 2,28,495 यूनिट हीरो स्प्लेंडर प्लस की बीची हैं। जिसके बाद स्प्लेंडर आई स्मार्ट और सुपर स्प्लेंडर की 33,754 यूनिट को कंपनी ने बेचा है। हीरो मोटोकॉर्प की ये बाईक अप्रैल 2022 में भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग रही थी जिसकी 2,34,085 यूनिट को कंपनी ने बेचा था।

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स अपने हल्के वजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने मई 2022 में इस बाइक की 1,27,330 यूनिट को बेचा है। इसके बाद ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है।

कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस बाइक की 1,00,601 यूनिट को सेल किया था जो जून में बढ़कर 1,27,330 हो चुकी है। इस बिक्री के मुताबिक, कंपनी ने एक महीने के दौरान इस बाइक की बिक्री में 26 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

Honda CB Shine: होंडा सीबी शाइन अपनी कंपनी की एक पॉपुलर 125 सीसी इंजन वाली बाइक है। होंडा ने मई 2022 में इस बाइक की 1,19,765 यूनिट को बेचा है। इसके बाद ये बाइक देश की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गई है।

कंपनी ने अप्रैल 2022 में इस बाइक की 1,05,413 यूनिट को सेल किया था जो तीस दिन बाद बढ़कर 1,19,765 हो चुकी है और इस आंकड़े के मुताबिक, कंपनी ने इस बाइक की बिक्री में तीस दिनों के अंदर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

इसके अलावा बजाज पल्सर चौथे स्थान पर रही है तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांचवें, हीरो ग्लैमर छठे स्थान पर तो टीवीएस अपाचे सातवें स्थान पर रही है। आठवें स्थान पर बजाज प्लेटिना, नौवें स्थान पर यामाहा एफजेड और दसवें स्थान पर टीवीएस स्पोर्ट आई है।