देश के टू-व्हीलर सेक्टर में मौजूद तमाम कंपनियों ने सितंबर 2021 में हुई वाहनों की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। जिसके आधार पर हम बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल जो सितंबर महीने में बनी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक।
अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इन तीनों बाइकों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर सितंबर महीने में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है। जिसकी 5,05,462 यूनिट कंपनी ने 30 दिनों में बेची हैं।
इस बाइक में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,850 रुपये है जो टॉप मॉडल में 70,710 रुपये हो जाती है।
Bajaj Pulsar NS200: बजाज पल्सर एनएस 200 इन लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिसकी 1,73,945 यूनिट कंपनी ने सितंबर महीने में बेची है।
इस बाइक में बजाज ने 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क एफआई डीटीएसआई इंजन है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
बाइक की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सितंबर महीने में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही है जिसकी 27,233 यूनिट कंपनी ने 30 दिनों में बेची है।
इस बाइक में कंपनी ने 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि ये बाइक 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 2.15 लाख रुपये हो जाती है।