Best CNG Car होने का दावा करने वाली कारों की बड़ी संख्या मार्केट में मौजूद हैं जो कम खर्च में लंबी माइलेज के दावे के साथ आती हैं। बात को ध्यान रखते हुए आज हम उन टॉप 3 कारों के बारे में बता रहे हैं जो अपनी लंबी माइलेज के अलावा अपनी कीमत के लिए भी पसंद की जा रही हैं।

Top 3 CNG Cars की  कीमत बताने के साथ साथ हम बताएंगे उनकी माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि आप अपने लिए सीएनजी कार का विकल्प चुनते समय किसी दुविधा में न फंसे।

Maruti Suzuki Alto 800 CNG

मारुति सुजुकी अल्टो सीएनजी को कंपनी ने इस कार के एलएक्सआई यानी बेस मॉडल के साथ मार्केट में उतारा है। मारुति ऑल्टो के  सीएनजी किट वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 5,55,187 रुपये हो जाती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो की हो जाती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Maruti Celerio CNG

मारुति सिलेरियो को कंपनी ने हाल ही में नए डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प इस कार के वीएक्सआई वेरिएंट में दिया है। सीएनजी किट वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,69,000 रुपये (एक्स शोरूम,  दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 7,50,968 रुपये हो जाती है।

मारुति सुजुकी का दावा है कि ये सिलेरियो पेट्रोल पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti WagonR CNG

मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और बूट स्पेस के लिए पसंद की जाती है। कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प इसके दो वेरिएंट में दिया है जिसमें पहला विकल्प एलएक्सआई और दूसरा विकल्प वीएक्सआई है।

मारुति वैगनआर सीएनजी एलएक्सआई वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6,42,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,20,166 रुपये हो जाती है। जबकि सीएनजी किट वाले वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 6,86,000 रुपये (एक्स शोरूम,  दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 7,73,207 रुपये हो जाती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की माइलेज पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि सीएनजी किट पर इसकी माइलेज बढ़कर 34.05 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।