अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कम बजट के चलते अभी तक किसी कार को खरीद नहीं पाए हैं तो यहां हम आपकी परेशानी दूर करते हुए बताने जा रहे हैं भारत की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल जो कीमत में सबसे कम और माइलेज में सबसे आगे हैं।

यहां बताई जा रही कारों के तीनों विकल्पों में आप जानेंगे इन तीनों की कीमत से लेकर माइलेज तक पूरी डिटेल ताकि आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।

Maruti Alto 800: मारुति ऑल्टो 800 अपनी कंपनी के साथ इस देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक है जिसे 8 वेरिएंट के साथ मार्केट मेँ उतारा गया है।

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें तीन सिलेंडर वाला 796 सीसी का इंजन दिया है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

मारुति ऑल्टो 800 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

कीमत के बारे में बात करें तो मारुति ऑल्टो 800 को कंपनी ने 3.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ के साथ लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 4.95 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti S Presso: मारुति एस्प्रेसो आकर्षक डिजाइन वाली माइक्रो एसयूवी है जिसे तीन ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा गया है।

इस एसयूवी में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

मारुति एस्प्रेसो की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मारुति एस्प्रेसो को 3.85 लाख रुपये है की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है जो टॉप वेरिएंट में 5.56 लाख रुपये हो जाती है।

Datsun Redi GO: डैटसन रेडी गो इस सेगमेंट की तीसरी और अपनी कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसके छह वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं।

(ये भी पढ़ेंMaruti Ignis Sigma बेस मॉडल घर ले जाएं 58 हजार देकर, जानें आसान फाइनेंस प्लान के साथ कार की पूरी डिटेल)

डैटसन रेडी गो में 999 सीसी का इंजन दिया गया है और यह इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

डैटसन रेडी गो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22..0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

डैटसन रेडी गो की को कंपनी ने 3.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट मेँ उतारा है जो टॉप वेरिएंट में 4.95 लाख रुपये हो जाती है।