माइलेज वो फीचर है जिसे बाइक खरीदते वक्त सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाता है और उसके बाद नंबर आता है कीमत का जिसके चलते कम कीमत में लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है।

अगर आप भी पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते कम से कम कीमत में एक लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें उन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल जो कम कीमत में देती हैं बढ़िया माइलेज।

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स एक हल्के वजन वाली बाइक है जो अपनी कीमत और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है। कंपनी अब तक इस बाइक के 5 वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।

इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 56,070 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 64,520 रुपये हो जाती है।

Bajaj CT100: बजाज सीटी 100 बाइक अपनी कंपनी की वो बाइक है जिसे माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो इस बाइक के तीन वेरिएंट अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Low Budget Bikes: कम बजट में जबरदस्त स्टाइल और स्पीड के साथ आती हैं ये 160 सीसी इंजन वाली टॉप 3 बाइक)

बजाज सीटी 100 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 51,802 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 53,696 रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 16 से 20 हजार रुपये के बजट में आपकी हो सकती है TVS Sport, जानें माइलेज से लेकर ऑफर तक की पूरी डिटेल)

Bajaj Platina 100: बजाज प्लेटिना 100 हल्के वजन वाली बाइक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में गिनी जाती है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।

बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये प्लेटिना 100 बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI प्रमाणित किया है। बजाज प्लेटिना 100 की शुरुआती कीमत 60,576 रुपये है।