देश में ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में माइलेज वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जो अपने स्टाइल और कम कीमत के लिए भी पसंद की जाती हैं।

अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं जो कम से कम कीमत में आए और कम मेंटेनेंस में चले तो यहां जान लें इस सेगमेंट की की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइकों की डिटेल।

यहां बताई जा रही टॉप 3 सबसे सस्ती बाइकों की डिटेल में आप जानेंगे इनकी कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक सही ऑप्शन चुन सकें।

Hero HF 100: हीरो एचएफ 100 इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है जो अपनी माइलेज के लिए पसंद की जाती है और इस बाइक को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। बाइक में दिया गया है 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो एचएफ 100 की शुरुआती कीमत 51,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

(ये भी पढ़ेंये 150cc सेगमेंट के टॉप 3 स्कूटर जिनमें मिलता है स्टाइल, दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल )

Bajaj CT 100: बजाज सीटी 100 बाइक अपने स्टाइल और माइलेज के साथ अपनी कीमत के लिए भी पसंद की जाती है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। बाइक में दिया गया है 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंBajaj CT100 को खरीद सकते हैं आधी से कम कीमत के अंदर, साथ मिलेगा गारंटी और वारंटी का प्लान)

बाइक की माइलेज को लेकर दावा है कि ये 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बजाज सीटी 100 की शुरुआती कीमत 51,802 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स लंबी माइलेज और आकर्षक डिजाइन वाली बाइक है जिसके चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतार हैं।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 54,480 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 63,770 रुपये हो जाती है।