Top 10 Car Accessories : कार की असली उपयोगिता न केवल उसकी रफ्तार होती है बल्कि उसमें शामिल किए गए फीचर्स और एक्सेसरीज भी उसकी उपयोगिता को सार्थक बनाते हैं। आज के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमत को कम से कम रखने के लिए कई एक्सेसरीज को स्टॉक मॉडल में शामिल नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप उन एक्सेसरीज का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। आप भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से 10 ऐसे बेहतरीन एक्सेसरीज को खरीद सकते हैं जो बहुत ही उपयोगी हैं। ये टॉप 10 एक्सेसरीज आपकी कार की खूबसूरती के साथ साथ सुविधाजनक भी बनाते हैं। सबसे खास बात ये है कि इनकी कीमत 1,000 रुपये से भी कम है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो एक्सेसरीज —

LED Foot-Floor Strip: (Photo- Amazon)

1. LED Foot-Floor Strip: आप अपनी कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए LED लाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं। आप इस LED फुट फ्लोर स्ट्रीप को ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसे कार के फ्लोर और लेग रूम में लगाया जाता है। ये अलग अलग रंगों में उपलब्घ है आप अपने कार के इंटीरियर के अनुसार रंगों का चुनाव कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इसकी कीमत मात्र 589 रुपये है।

Tyre Inflator Pump: (Photo- Amazon)

2. Tyre Inflator Pump: ये भी एक बेहद काम का एक्सेसरीज है। हर किसी को लांग ड्राइव पर जाना पसंद होता है। लेकिन कई बार लांग ड्राइव के समय अचानक से आपकी कार के पहिए धोखा दे जाते हैं। ऐसे में ये टायर इंफ्लेटर पम्प आपकी खासी मदद कर सकता है। इसकी कीमत महज 599 रुपये है।

Boot organizer: (Photo- Amazon)

3. Boot organizer: जब भी कभी आप अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं बाहर जाते हैं तो आपके साथ छोटे बड़े कई तरह के लगेज होते हैं। जिन्हें आप आप अपनी कार के बूट या​नी कि डिग्गी में रखते हैं। लेकिन ये सामान ड्राइविंग के समय बेतरतीब हो जाते हैं। ऐसे में आप बूट आर्गनाइजर को अपनी बूट में रख सकते हैं। जो कि आपके सामान को ठीक ढंग से रखने में मदद करेगा। इसकी कीमत महज 499 रुपये है।

Interior Vacuum Cleaner: (Photo- Amazon)

4. Interior Vacuum Cleaner: ये भी एक बेहद ही उपयोगी एक्सेसरीज है जो कि आपके कार के इंटीरियर को साफ सुधरा रखने में मदद करता है। इसकी मदद से आप कार के भीतर कोनो तक में आसानी से सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे कार के डीसी सॉकेट से कनेक्ट करके आपरेट कर सकते हैं। इस इंटीरियर वैक्यूम क्लीनर की कीमत महज 499 रुपये है।

Air refresher: (Photo- Amazon)

5. Air refresher: कार के भीतर के माहौल को खुशनुमा और खुशबूदार बनाए रखने के लिए ये एक्सेसरीज बेहद ही जरूरी है। आप इस एयर रिफ्रेशनर को कार में दिए गए डीसी लाइटर से कनेक्ट कर सकते हैं। ये समय समय पर कार के भीतर स्प्रे करके कार के इंटीरियर को खुशबूदार बनाए रखता है। इस रिफ्रेशनर की कीमत महज 399 रुपये है।

Electric Coffee Mug: (Photo- Amazon)

6. Electric Coffee Mug: ड्राइविंग के दौरान कॉफी की चुस्की आपके यात्रा को और भी बेहतर बना देता है। लेकिन कई बार जब आप अपने घर से कॉफी को लेकर निकलते हैं तो रास्ते में वो ठंडी हो जाती है। ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक कॉफी मग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि हर वक्त आपके कॉफी को गर्म बनाए रखेगी। इसकी कीमत महज 529 रुपये है।

Rear LED multi function strip: (Photo- Amazon)

7. Rear LED multi function strip: कार के एक्सटीरियर को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप कार के पिछले हिस्से में भी एलईडी लाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं। ये अलग अलग रंगों और आकार में उपलब्ध है। इसकी कीमत महज 838 रुपये है।

Tyre Pressure Monitor Valve: (Photo- Amazon)

8. Tyre Pressure Monitor Valve: यात्रा के दौरान टायर के प्रेसर को मॉनिटर करना बेहद ही जरूरी होता है। कई बार आप जल्दबाजी में कार के टायर की पहियों में हवा के स्तर की जांच नहीं कर पाते हैं। ऐसे ये टायर प्रेसर मॉनिटरिंग वॉल्व आपकी बखूबी मदद करेगा। इसमें ग्रीन, येलो और रेड सिग्नल दिए गये हैं, जो हवा के स्तर को बताते हैं। इसकी कीमत महज 285 रुपये है।

Car Seat organizer: (Photo- Amazon)

9. Car Seat organizer: कार के बूट आर्गनाइजर के तरह ही कार सीट आर्गनाइजर भी बहुउपयोगी एक्सेसरी है। ​इसे आप कार की सीट के पीछे लगा सकते हैं और अपनी जरूरत के सामान को बड़े ही सलीके से रख सकते हैं। इसमें आप मोबाइल, डायरी, आइपैड, अखबार जैसे जरूरी सामान को रख सकते हैं। इसकी कीमत महज 990 रुपये है।

Turbo water hose: (Photo- Amazon)

10. Turbo water hose: हम सभी अपनी कार की समय समय पर धुलाई करते हैं लेकिन कई बार कार के कई हिस्सों पर पानी का फोर्स नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में गंदगी को साफ करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसे में ये टर्बो वॉटर हाउज आपकी पूरी मदद करेगा। ये पूरे फोर्स के साथ पानी को छोड़ता है। इसकी कीमत महज 681 रुपये है।