Car Insurance Tips: एक नई कार को खरीदने के उत्साह में भारतीय सबसे महत्वपूर्ण पहलू को याद रखना भूल जाते हैं, हम बात कर रहे हैं कार इंश्योरेंस के बारे में। अगर आप अपनी कार को खरीदने जाते हैं तो उसके डिजाइन, इंजन विकल्प, बूटस्पेस से लेकर माइलेज तक की पूरी जानकारी ले लेते हैं। लेकिन जरूरी है कि आप कार को खरीदते समय कार बीमा खरीदना और उसके बारे में अनिवार्य जानकारी जरूर लें। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि अगर आप डीलर से कार इंश्योरेंस नहीं लेते हैं तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कार बीमा ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया क्या है।

बता दें, मार्केट में बहुत सी बीमा कंपनियां मौजूद हैं, जिन्हें आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है, जिसमें आपको आपकी कार के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके लिए आप कई बीमा कंपनियों की वेबसाइटों पर जाकर ऐसा कर सकते हैं, और फिर उनकी तुलना भी कर सकते हैं। कि आपके बजट पर कौन-सी सूट करेगी। इस फार्म में आपको आपकी कार का पंजीकरण नंबर, आपका मोबाइल नम्बर, आपका ईमेल, यदि आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर अपनी पॉलिसी का विवरण चाहते हैं, तो उसका विकल्प। इसके अलावा अंत में आप “Get Quote” बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप सभी वेबसाइट पर जाकर उसकी Quote ले सकते हैं।

यहां यह याद रखा जाना चाहिए कि किसी भी तरह ही बड़ी दुर्घटना में फंसने से बेहतर है कि आप अपने वाहन का इंश्योरेंस समय से रिन्यू करा लें। अगर आप अपनी व्हीकल पॉलिसी को निर्धारित समय के भीतर रिन्यू नहीं कराते हें, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बता दें,यह अवधि आमतौर पर 90 दिन की होती है।

वाहन इंश्योरेंस “Use it or lose it” पॉलिसी पर काम करता है, जिसका किसी गंभीर दुर्घटना में लाभ उठाने के लिए आपको सालाना प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। हालांकि अगर कोई भी दुर्घटना नहीं होती है, तो आप अपने वाहन की सुरक्षा के लिए भुगतान की गई प्रीमियम राशि खो देते हैं।